स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का हो समाधान, लापरवाही नही होगी क्षम्य- विकास चन्द्र
कुशीनगर:- उप जिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चन्द्र ने थाना पटहेरवा में आयोजित थाना दिवस में आये फरियादियों से आवेदन लेकर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित पुलिसकर्मियों व लेखपाल आदि को निर्देश दिए कि स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आमजन को तुरंत न्याय दिए जाने के लिए थाना समाधान दिवस का आयोजन हो रहा है। समाधान दिवस में आने वाली शिकायतें समय सीमा के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित की जाए। कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में क्षम्य नही होगी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अनिल उपाध्याय, उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह, उपनिरीक्षक दशरथ मांझी, उपनिरीक्षक सुनील यादव, लेखपाल संघ तमकुहीराज के अध्यक्ष शैलेश मिश्रा, प्रभारी राजस्व निरीक्षक पटहेरवा राणा प्रताप सिंह, लेखपाल नर्वदेश्वर सिंह, मुंन्नर सिंह, संतोष सिंह आदि राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।