पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी कार्यशाला का हुआ आयोजन

हलधरमऊ, गोण्डा। स्थानीय विकास खंड के कृषि विभाग सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी कार्यशाला का आयोजन मेसर्स इन्फोटेक साल्यूशन नोयडा के माध्यम से कराया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पेयजल का सुरक्षित रख-रखाव, पेयजल का संरक्षण एवं असुरक्षित पेयजल के प्रयोग से होने वाली बीमारियों के बचाव तथा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल फक्शनल हाउस होल्ड टैप कनेक्शन के माध्यम से आम जनमानस को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिजेश पटेल (एडीओ पंचायत), विजय बहादुर सिंह (प्रभारी बीडीओ), जयप्रकाश जी (सहायक विकास अधिकारी पं०/कृषि, सुषमा वर्मा मुख्य सेविका, दीपक श्रीवास्तव ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधान गण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि ब्लाक कर्मचारी एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित रहे। साथ ही साथ इस एक दिवसीय कार्यशाला में कार्यदायी संस्था-इन्फोटेक साल्यूशन के जिला परियोजना समन्वयक सुशील शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक शाहिद अली, दीपक चौधरी, सुनील यादव, मास्टर ट्रेनर रमेश सिंह, मान सिंह वर्मा आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.