सड़क बनाने के बजाय जिम्मेदार लाल झंडी से रोक रहे दुर्घटना।
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कस्बे में सड़क पर बने गड्ढे की भराई कराने के बजाय लाल झंडी लगाकर सड़क दुर्घटना को रोकने का जिम्मेदारों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। वहीं सड़क के किनारे खुला नाला किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है।
आपको बता दें कि नगर कर्नलगंज के रामलीला मैदान के सामने कटरा बाजार मार्ग पर स्थापित खुला नाला जानलेवा बना हुआ है। इस खुले नाले में आये दिन कोई न कोई व्यक्ति सहित छोटी बड़ी गाड़ियां भी गिर जा रही हैं। आसपास दुकान करने वाले लोगों ने बताया कि खुला नाला जानलेवा है। यहाँ आने जाने वाले लोग, मोटर साइकिल व बड़े वाहन घुस जाते हैं।
इस वजह से लाल कपड़ा लगा दिया गया है। जब तक कपड़ा लगा है तब तक शायद दुर्घटना रुकी रहे। इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी प्रियंका मिश्रा का कहना है कि ने प्रकरण संज्ञान में है और समस्या का निदान कराया जा रहा है।