शाम को करीब साढ़े 08 बजे वह जैसे ही जनता टेंट हाउस एंड इलेक्ट्रिक दुकान के पास पहुंचा कि एकाएक अज्ञात दो लोगों ने पकड़ कर प्रार्थी का मोबाईल-वीवो-वाई56, 5जी, 8/128 ,आईएमईआई नम्बर-861531060314772 व आईएमईआई नम्बर-861531060314764 जिसमें लगा सिम नम्बर-को अज्ञात 02 लोगों ने छीन लिया और प्रार्थी के जेब की तलाशी लेने पर मात्र 170 रुपए मिलने पर प्रार्थी के मुँह व सीने पर दो-तीन थप्पड़ व मुक्का मारकर जानमाल की धमकी देते हुए रेलवे भूमि की तरफ से फरार हो गए।
नगर कोतवाल का आदेश पाकर पुलिस चौकी सोनी गुमटी प्रभारी मनोज सिंह व बड़गांव पुलिस चौकी प्रभारी बब्बन सिंह द्वारा तत्काल ही घटना स्थल का निरीक्षण कर मोबाईल के आईएमईआई नम्बर को सर्विलांस पर लगवाते हुए शीघ्र ही बरामद करने का आश्वासन दिया गया।