नगर कोतवाल ने लूट की घटना को संज्ञान लेकर संबंधित को दिया कार्यवाही का निर्देश

गोण्डा। मोबाईल व कुछ नकदी लूटने की शिकायती पत्र पाते ही नगर कोतवाल राकेश सिंह द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी को त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। थाना कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला रानीजोत निवासी अमन कुमार शर्मा द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया कि दिनांक 31.5.2023 को गोण्डा शहर से लौटकर घोसियाना से रानीजोत जाने वाली मार्ग होकर अपने घर वापस आ रहा था। 

शाम को करीब साढ़े 08 बजे वह जैसे ही जनता टेंट हाउस एंड इलेक्ट्रिक दुकान के पास  पहुंचा कि एकाएक अज्ञात दो लोगों ने पकड़ कर प्रार्थी का मोबाईल-वीवो-वाई56, 5जी,  8/128 ,आईएमईआई नम्बर-861531060314772 व आईएमईआई नम्बर-861531060314764 जिसमें लगा सिम नम्बर-को अज्ञात 02 लोगों ने छीन लिया और प्रार्थी के जेब की तलाशी लेने पर मात्र 170 रुपए मिलने पर प्रार्थी के मुँह व सीने पर दो-तीन थप्पड़ व मुक्का मारकर जानमाल की धमकी देते हुए रेलवे भूमि की तरफ से फरार हो गए। 

नगर कोतवाल का आदेश पाकर पुलिस चौकी सोनी गुमटी प्रभारी मनोज सिंह व बड़गांव पुलिस चौकी प्रभारी बब्बन सिंह द्वारा तत्काल ही घटना स्थल का निरीक्षण कर मोबाईल के आईएमईआई नम्बर को सर्विलांस पर लगवाते हुए शीघ्र ही बरामद करने का आश्वासन दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.