हिंदी साहित्य की रचनाओं की प्रस्तुति करके खूब लूटी वाहवाही।
इस सफलता पर परसपुर क्षेत्र सहित जनपद के साहित्य प्रेमियों ने उन्हें जमकर दी बधाई।
गोण्डा। जिले के परसपुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत नन्दौर निवासी कवि जयदीप सिंह "सरस" ने टीवी सीरियल "वाह भाई वाह" में प्रतिभाग कर अपने क्षेत्र सहित जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने देश की महान हस्तियों व कवियों के बीच अपनी हास्य रचनाएं प्रस्तुति कीं। स्टूडियो में शूटिंग के इस पल को कवि सरस ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस पल को सुनहरी अनुभूति वाला पल बताया। टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार तारक मेहता कवि व अभिनेता शैलेश लोढ़ा के शो में दो एपिसोड की शूटिंग हुई।
बताते चलें कि परसपुर विकासखंड के नन्दौर के एक छोटे से गांव से निकल कर अपनी प्रतिभा के दम पर कवि जयदीप सिंह "सरस" आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। कवि जयदीप सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को शेमारू टीवी चैनल से फोन पर उन्हें शूटिंग के लिए आमंत्रित किया गया था। मुम्बई पहुँच कर उन्होंने "वाह भाई वाह" कार्यक्रम की इस शूटिंग में प्रतिभाग किया और हिंदी साहित्य की रचनाओं की प्रस्तुति करके खूब वाहवाही लूटी। उनकी इस सफलता पर परसपुर क्षेत्र सहित जनपद के साहित्य प्रेमियों ने उन्हें जमकर बधाई दी। गौरतलब है कि इससे पहले भी कवि सरस ने आकाशवाणी,दूरदर्शन समेत कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में सम्मान प्राप्त करके क्षेत्र व जनपद का मान बढ़ाया है। कवि सरस ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और क्षेत्रवासियों को दिया है।