अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में जूते पहनकर दीप प्रज्वलित करते दिखे गोंडा के एसपी आकाश तोमर

फोटो सोशल मीडिया पर वायरल,लोग कस रहे तंज। 

गोण्डा। भारत देश में दीप जलाने की परंपरा किसी काम को शुरू करने पर दीप प्रज्वलित कर शुरू करने की है। ज्यादातर लोग हमेशा अपने घरों और विभिन्न कार्यक्रमों में भी दीप जलाते हैं। दीवाली में पूरे भारत में दीप जलाए जाते हैं। दीप दीपक का मतलब उजाले से है,अंधेरे में रोशनी। विदित हो कि जिले में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन जनपद मुख्यालय पर गोल्डन फेरी रिसॉर्ट में योग शिविर का आयोजन किया गया था। योग शिविर में जूता पहन कर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने दीप प्रज्वलित किए। हालांकि इस परिदृश्य पर प्रदेश के डबल इंजन की सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों को भारतीय संस्कृति की कितनी परख और समझ है इसकी पोल जरूर खुलती नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग तंज कसते हुए अपनी टिप्पणी कर रहे हैं। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में योग शिविर लगाया गया था, जिसके आरम्भ पर देवी पाटन मंडल आयुक्त योगेश्वर राम  मिश्रा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, सीडीओ एम० अरुन्मौलि, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर दीप प्रज्वलित करने पहुंचे थे। इस दौरान सभी अधिकारियों ने अपना जूता उतार कर दीप प्रज्वलित किया,लेकिन एसपी आकाश तोमर ने जूता पहन कर दीप जलाया। जिसका फ़ोटो कैमरे में कैद हो गया। उसे अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिस पर लोग तंज कसते हुए टिप्पणी दे रहे हैं। बताते चलें कि हिंदू परंपरा के मुताबिक कोई भी धार्मिक अनुष्ठान करने वाले जूते हिंदू संस्कृति के खिलाफ पहनते हैं और जिस तरह से योगी सरकार के जिम्मेदार अधिकारी ने जूते पहनकर दीप प्रज्वलित किए हैं वह भारतीय संस्कृति के साथ हिंदू धर्म और हिंदुत्व का ढोंग करने वालों की यथार्थता को दर्शाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.