जिले में शराब बिक्री के ओवर रेटिंग में आबकारी विभाग की संलिप्तता हो रही उजागर

गोण्डा। जिले में इस समय शराब बिक्री महंगे दामों पर की जा रही है जिसके संबंध में महंगे दामों की बिक्री की कई वीडियो वायरल हो रही हैं। वहीं आबकारी अधिकारी उसकी उसकी कालाबाजारी को ना रोककर शराब के ठेकेदारों पर मेहरबान हैं। यही नहीं जब इसकी शिकायत की जाती है तो आबकारी अधिकारी फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं जिससे शराब दुकानदारों पर कोई कार्यवाही नही होती है और वह मनमानी तरीके से 10 से 20 रुपए प्रति बोतल के हिसाब से पैसे अधिक वसूलते हैं। 

आपको बता दें कि जब जिला आबकारी अधिकारी गोंडा को वीडियो दिखाया जाता है और कार्यवाही करने के लिए कहा जाता है तो उनके द्वारा बताया जाता है कि वीडियो को हम साक्ष्य नहीं मानते हैं। विदित हो कि इसी क्रम में धानेपुर के बीयर की दुकान की शिकायत हुई और उसका वीडियो वायरल हुआ। जब वीडियो की जांच करने की बात हुई तो आबकारी निरीक्षक रामकुमार यादव द्वारा वीडियो की जांच नही करवाई गई और उल्टे दुकान का टेस्ट पर्चेज करवाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। जिससे इस खुलेआम हो रहे ओवर रेटिंग के खेल में जिम्मेदार आला अधिकारियों की संलिप्तता उजागर हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.