जुटे भक्तों ने खूब छका मीठा शरबत,भक्तिमय दिखा माहौल।
गोण्डा। बुधवार को निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में पुरानी हनुमानगढ़ी के सामने भक्तों ने पंडाल लगाकर राहगीरों को इस भीषण गर्मी में मीठा शरबत पिलाकर पुण्य का काम किया। पुराणों में उल्लेख है कि जो व्यक्ति निर्जला एकादशी व्रत रखकर लोगों को यथाशक्ति प्रसाद,मीठा जल पिलाकर एवं लोगो की सेवा करेगा उसको बहुत ही पुण्य मिलता है। मान्यता है कि यह व्रत भगवान विष्णु का व्रत है,इसलिए हिंदू परंपरा के अंतर्गत निर्जला एकादशी का बहुत ही महत्व है। कार्यक्रम का आयोजन जे.पी. सिंह पत्रकार,सुमित सौरभ सिंह (एडवोकेट),मनोज कुमार श्रीवास्तव,कुनाल गौरव सिंह, शोभना सिंह,वर्तिका श्रीवास्तव, रुचि सिंह,सारिका सिंह,सक्षम सिंह,विक्की आदि दर्जनों लोगों ने सहयोग किया व अन्य लोगों ने कार्यक्रम में शरबत वितरण करके लोगों में मानवता का संदेश दिया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा सेवा है,इसके लिए सभी को तत्पर रहना चाहिए और मनुष्य में भगवान का रूप देखते हुए उसकी सेवा करें और आपस में भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर हनुमान गढ़ी के महंत श्री सचिदानंद मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार एव समाजसेवी के. वी.सिंह व मनोज मौर्य सहित अन्य कई जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों की भी भागीदारी देखी गई।