परिजनों ने हत्या करके शव फेंकने का लगाया आरोप।
गोण्डा। जनपद के परसपुर थाना अन्तर्गत ग्राम सरैंया निवासी एक युवक का लखनऊ के नहर में शव बरामद हुआ है। परिजनों ने हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाया है।
घटना लखनऊ के थाना बीबीडी तिवारीगंज अन्तर्गत सिटी ला कालेज के पास से जुड़ी है। यहाँ जनपद गोण्डा के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम सरैंया निवासी राहुल मिश्रा ने थाना बीबीडी तिवारीगंज मे तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसका छोटा भाई दीपक मिश्रा लखनऊ के सिटी ला कालेज के पास गुप्ता निवास मे रहकर पढ़ाई करता था। बुधवार को दीपक के रूम सहयोगी आलोक ने फोन करके बताया कि मंगलवार की शाम दीपक कहीं गया था,लेकिन वापस नही लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नही लग पाया है। पीड़ित ने बताया कि सूचना मिलते ही वह थाने पहुंचा और गुमशुदगी की तहरीर दी। गुरुवार को आलोक ने फोन करके बताया कि थाना नगराम अन्तर्गत नहर मे दीपक का शव बरामद हुआ है। राहुल ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके भाई की हत्या की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बीबीडी तिवारीगंज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।