मिली जानकारी के मुताबिक राजाटोला परसपुर की महिला नीलम सिंह पत्नी ओमप्रकाश सिंह ने न्यायालय में वाद प्रस्तुत करते हुये आरोप लगाया है कि वह एक अनपढ़ महिला है। बीते नगर पंचायत चुनाव में पीड़िता के पति व विपक्षी वार्ड नम्बर दस से सभासद का चुनाव लड़ रहे थे।तीन मई को चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रत्याशी में कहासुनी हो गयी थी। उसी रंजिश को लेकर चार मई की शाम करीब साढे़ सात बजे विपक्षी प्रत्याशी अपने बेटों के साथ घर चढ़कर आये, गाली गलौज करते हुए पूछा कि तुम्हारे पति कहाँ है। पीड़ित महिला द्वारा मना करने पर हाथ मे लिए डण्डे से पीट पीटकर चोटिल कर दिया। बीच बचाव कराने पहुंची पीड़िता की नाबालिग पुत्रियों को विपक्षी के बेटों ने अश्लील हरकत करते हुए बलात्कार करने की कोशिश करने लगे। पति व अन्य तमाम लोंगों के पहुंचने पर किसी तरह से बेटियों की इज्ज़त बच पाई। गुस्से में विपक्षियों ने पति व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुये घरेलू सामान तोड़कर नुकसान कर दिये।
जिसकी सूचना स्थानीय थाने पर लिखित रूप से दी गयी कोई कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थनापत्र देकर यथोचित कार्यवाही करने की मांग किया। राजनैतिक रसूख के कारण कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी। मजबूर होकर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। जिस पर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट गोण्डा ने मामले को संज्ञान में लेते हुये तत्काल विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश व पीड़ित महिला की तहरीर पर राजाटोला परसपुर निवासी उदयभान सिंह पुत्र रामकुमार सिंह,चन्दन व नन्दन सिंह पुत्रगण उदयभान सिंह के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गयी है।