उसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओं के विरुद्ध फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने अधिवक्ता बिल पास कराने की मांग की। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष जयनारायण पाण्डेय ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इण्डिया कमेटी बनाकर एडवोकेट बिल तैयार करवाकर सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।
उन्होंने बार एसोसिएशन कर्नलगंज को ई- लाइब्रेरी देने की घोषणा की। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पांचू राम मौर्य ने कहा कि अधिवक्ता बिल पास कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लाइब्रेरी के लिए 70,000 रुपये की पुस्तक उपलब्ध कराने की घोषणा की। श्री मौर्य ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अधिवक्ताओं की मदद हमेशा कंधे में कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महाराज कुमार श्रीवास्तव व मंत्री जगन्नाथ शुक्ला, जिला सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिश्र व अवधेश मिश्र, प्रतापबली सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अपने विचार रखे। इस मौके पर तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, अधिवक्ता हृदय नारायण मिश्र, चंद्रप्रकाश तिवारी, रामबाबू पाण्डेय, कर्मचंद्र मिश्रा, पवन कुमार शुक्ला, त्रिपुरारी नाथ चौबे, जीतलाल गोस्वामी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।