मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम अख्तियारापुर निवासी अधिवक्ता कृष्णकुमार मिश्र तहसील कर्नलगंज में विधि व्यवसाय कर रहे थे। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि बीते 14 जून को अचानक उनकी तवियत बिगड गई।
आनन फानन में उन्हें लखनऊ मेडिकल कालेज ले जाया गया,जहां इलाज चल रहा था। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। त्रिलोकीनाथ तिवारी, रामसुरेश तिवारी, सुभाष तिवारी, रामसभा मिश्र, ओमप्रकाश यादव, बाबादीन मिश्रा, अरविन्द कुमार शुक्ला, श्यामधर शुक्ल, सत्यनरायन सिंह, कर्मचंद्र मिश्र, रामबाबू पाण्डेय, बीके सिंह, त्रिलोकी नाथ चौबे, जीतलाल गोस्वामी सहित तहसील के समस्त अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है।