कौड़िया थाना क्षेत्र के जेठपुरवा पंचायत के मजरा मुजेंड़ गांव निवासी रामबाबू पासवान व संजीत पासवान सड़क बनाने का काम करते हैं। रविवार रात 10 बजे के करीब खरगूपुर रोड से इटियाथोक के तरफ ट्रैक्टर ट्राली से आ रहे थे। बेंदुली गांव के समीप मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजीत पासवान की मौके पर मौत हो गई जबकि रामबाबू का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना से गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।