ट्रेन पर चढ़कर रील बना रहा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर घायल

गोण्डा। जिले के इटियाथोक क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर रील बना रहा एक युवक 25000 वोल्ट हाईटेंशन लाइन की चपेट में गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों के सहयोग से घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया। 


मिली जानकारी के मुताबिक ताजा मामला इटियाथोक कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन का है,जहां सोमवार सुबह परसिया बहोरीपुर गांव निवासी जलाल पुत्र डिप्टी नाम का एक युवक स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर रील बनाने लगा। इस बीच 25000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.