आजमगढ़ मेहनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गंजोर में नहर के पास चौहान बस्ती में एक संजय चौहान s/o अच्छेलाल चौहान नाम का एक व्यक्ति है जो कच्ची शराब और गाजे की तस्करी एकदम निडर हो कर कर रहा है उसके व्यवहार से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ पुलिस सिपाही के मिली भगत से चल रहा है गांव के और गांव के पड़ोसी गांव के नौजवान लड़के शराब और सिगरेट, गांजा के शिकार बहुत तेज़ी से हो रहे हैं गांव के नौजवान बच्चे शिक्षा से दूर जा रहे है और नशे की लत में पड़ रहे हैं
सरकार नशे मुक्त भारत की तरफ अग्रसर है लेकिन ये कुछ लोग पैसे की लालच में बच्चों के भविष्य को नशा में तब्दील कर रहा है।
प्रशासन की नजरे किस तरफ फिरी हुई है ये सोचने पर विवश कर दे रही हैं
रिपोर्ट - ब्यूरो प्रमुख आजमगढ़