स्वच्छ पेयजल को लेकर तीमारदार व मरीज परेशान, जिम्मेदार बेपरवाह
कर्नलगंज, गोण्डा। भीषण गर्मी में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज का वाटर फ्रीजर खराब पड़ा हुआ है, लेकिन विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। मौजूदा स्थिति यह है कि एक ही वाटर फ्रीजर से सीएचसी में आए मरीजों को किसी तरह पेयजल उपलब्ध हो पा रहा है। जबकि गत कई माह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में दो वाटर फ्रीजर खराब पड़े हुए हैं। वहीं सब कुछ जानते हुए सीएचसी अधीक्षक इसके प्रति उदासीन बने हुऐ हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के करीब लाखों लोगों की आबादी की स्वास्थ्य सुरक्षा सीएचसी कर्नलगंज के जिम्मे है। इसके बावजूद भीषण गर्मी के मौसम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर व अंदर लगा वाटर फ्रीजर काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है । इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरीजों और उनके साथ सहयोग में आये लोगों (तीमारदारों) को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता होगा।
बताया जाता है कि क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतो से प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों का आना जाना लगा रहता है। वाटर फ्रीजर खराब होने के कारण मरीजों को पानी पीने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो गर्मी के कारण स्वच्छ शीतल पेयजल आदि को लेकर काफी परेशानी हो रही है लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं। इस संबंध में जब सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक से जानकारी की गई तो उन्होंने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है का रटा रटाया जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया।