एनसीसी कैडेटों ने अभियान चलाकर की सरयू तट की सफाई


स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का किया गया प्रयास

कर्नलगंज, गोण्डा। पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने अभियान चलाकर सरयू तट की साफ सफाई की। साथ ही स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।

सागर पर्यावरण संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित पुनीत सागर अभियान के तहत सरयू डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेटों द्वारा अभियान चलाकर कटरा घाट स्थित सरयू तट की साफ सफाई किया गया। उसके बाद स्वच्छता जन जागरूकता के रैली निकाली गई,जिसे सरयू डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर०बी० सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से कैडेटों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। 

इसी के साथ ही नदी‌‌, तालाब, पोखरे में कोई कूड़ा कचरा न डालने की जनता से अपील की। इस अभियान में लेफ्टिनेंट डॉ० दीपक श्रीवास्तव, सीनियर अंडर ऑफिसर बृजेश प्रताप सिंह,अंडर ऑफिसर धन कुमार यादव सहित भारी संख्या में कैडेट्स शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.