मियॉंगंज, उन्नाव।
विकास खण्ड मियॉंगंज में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अब बना शराबियों का अड्डा।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार बजते ही शराब पीने का सिलसिला जारी हो जाता है। अस्पताल परिसर में शराब की खाली बोतलें व बियर के खाली केन कहां से आए या तो मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार पीते हैं या फिर अस्पताल में तैनात कर्मचारियों द्वारा शराब पीने का सिलसिला आए दिन जारी रहता है जबकि अस्पताल परिसर में शराब पीना पूर्णरूप से प्रतिबंधित होता है।
अगर समय से पहले संज्ञान नहीं लिया गया तो अस्पताल परिसर में किसी के साथ भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। सरकार के ही कर्मचारी सरकार की छबि धूमिल करने पर पूरी तरह से अमादा है । जो एक जांच के साथ साथ चिन्ता का विषय बना हुआ है।