उन्होंने पैसा लो डिजिटल लिमिटेड द्वारा दिए जाने वाले ऋणों की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी में योग्य, बेहद अनुभवी एवं सक्षम प्रबंधन के साथ ही उच्च तकनीक, पूर्ण कंप्यूटरीकृत एवं प्रोफेशनल स्टाफ द्वारा न्यूनतम कागजी कार्रवाई के द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। ऋण प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाती है। जिसमे सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों थ्री व्हीलर गाड़ियों का फाइनेंस किया जाता है। यह भी बताया कि आने वाले समय में सभी प्रकार के गाड़ियों का फाइनेंस किया जाएगा।
इस अवसर पर आशीष मिश्रा (एरिया हेड), शोभित तिवारी (एरिया हेड) और सौरभ गौर (एरिया हेड),अनुराग बाजपेई,रजत शुक्ला,गौरव पाण्डेय,जीत नारायण पाण्डेय,दीपक पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय,सुधांशु मिश्र, रोहित कुमार तिवारी,रोशन तिवारी,जोगेंद्र शर्मा,गणेश रस्तोगी,अनिल कुमार सहित काफी संख्या में संभ्रांत लोग मौजूद रहे।