बॉर्डर क्षेत्रों में भैंस चोरी की घटना पुलिस की निष्क्रियता व पुलिस गश्त की पोल जरूर खोल रहा
उन्नाव। मौरावां उन्नाव व रायबरेली के बछरावां आसपास इस समय भैंस चोरों का आतंक तेजी से व्याप्त है आम जनमानस किसान की नींद उड़ी है कि पता नहीं चोर रात में किस समय भैंस चोरी की घटना को अंजाम दे डाले। बीते दिनों बछरावां कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव बॉर्डर निकट इचौली ग्राम सभा के कुशैली खेड़ा में चार लाख की चार भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया। 7 अप्रैल को मुकदमा दर्ज के बाद पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा पाई थी कि बीती रात रायबरेली बॉर्डर के मौरावा थाना क्षेत्र के घनी खेड़ा में शंकर यादव व तोमरन खेड़ा में संत बक्स सिंह की आधा दर्जन के लगभग भैस चोरी हो गई। पीड़ित किसानों ने इसकी लिखित शिकायत मौरावां पुलिस से की है अब देखना यह है कि उन्नाव की मौरावां व रायबरेली की गुरुबक्सगंज व बछरावां पुलिस इन चोरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे कब करती है तो समय ही तय करेगा फिर हाल दोनों जनपदों के बॉर्डर क्षेत्रों में भैंस चोरी की घटना पुलिस की निष्क्रियता व पुलिस गश्त की पोल जरूर खोल रहा कि आखिर यह पिकअप चोरी की भैंस के साथ किस तरह से निकल जाते हैं इस पर सवालिया निशान लाजमी है।