डॉक्टर बनना चाहती हैं फ़िरदौस

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के ग्राम जहाँगिरवा निवासी फ़िरदौस जहाँ जो कि पीएस मेमोरियल इंटर कालेज की छात्रा है,उसने हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता व गाँव का मान बढ़ाया है। फ़िरदौस के पिता एक व्यवसायी के साथ साथ पत्रकार व माता गृहिणी हैं।फ़िरदौस कहती हैं वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। 

फ़िरदौस के दादा डाक्टर मोहम्मद सलमान,अध्यापक मोहम्मद फाख़िर उर्फ फूल बाबू सहित विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक डीपी सिंह, मसूद अहमद,सुरैया अंसारी, बीके श्रीवास्तव व रिश्तेदारों आदि ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.