अज्ञात कारणों से लगी आग से 40 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख |
भेलसर (अयोध्या) रूदौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मीनापुर फगौली में अज्ञात कारणों से लगी आग से 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।आग की खबर से आसपास के कई गांवो में अफरातफरी मच गई।सैंकड़ों की संख्या में पहुँचे ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे।सूचना पर पहुचे शुजागंज चौकी प्रभारी विनय यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सुजागंज चौकी प्रभारी विनय यादव ने बताया कि फायर बिग्रेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।जिनमे करीब एक दर्जन लोगों के खेत में लगी गेहूं की फसल जल गई है जिनमें साहब बक्स पुत्र राम भरोसे,विजय कुमार पुत्र राम तेज,राहुल पुत्र माता प्रसाद,बच्चू लाल पुत्र हौसला प्रसाद,शिव प्रसाद पुत्र बेचू,प्रदीप पुत्र सुमिरन,रामनिवास पुत्र फली,प्रहलाद पुत्र बद्री,गोपाल पुत्र सदन व रामपाल पुत्र सदन आदि लोगो का गेंहू जल गया है।इस संबंध में तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन करा कर अहोतिक सहायता राशि दी जाएगी।