घर में आग लगने से नकदी सहित गृहस्थी राख


कर्नलगंज, गोण्डा। बीते दिनों विद्युत कर्मियों के हड़ताल की वजह से एक व्यक्ति के घर में लगी आग में नकदी सहित घर का सामान ज़लकर राख हो गया। घटना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम करुआ के मजरा नचनी से जुड़ी है। यहां के निवासी महराजबली ने बताया कि बिजली कर्मियों के हड़ताल की वजह से शनिवार की रात्रि बिजली नही थी,घर में अंधेरा था। रोशनी करने के लिए मोमबत्ती जलाई गई थी जिससे अचानक आग लग गई। कपड़े जलने लगे,कमरे धुंआ फ़ैल गया। परिवार के लोगों को ज़ब तक जानकारी हुई तब तक घर में रखे कपड़े जलने लगे। सूटकेश में आग पकड़ने से उसमे रखा 23800 रुपया नकद, सोने का दो मंगलसूत्र,चांदी का तीन जोड़ी पायल,आधार कार्ड,बैनामा का स्टाम्प,मुकदमे के कागजात, एचडीएफसी बैंक के समूह का कागज सहित अन्य सामान ज़लने लगा। 

काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। कुशल थी कि समय रहते परिवार के लोग जाग गए नही तो कमरे के अंदर सो रहे परिजन आग के हवाले हो जाते। इस संबंध में एसडीएम हीरालाल ने बताया कि जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.