सफीपुर तहसील क्षेत्र के अंर्तगत फर्म आदर्श टेंडर कर रहा है अवैध खनन


योगी सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट अडानी ग्रुप को दिया है अडानी ग्रुप ने पटेल को दिया है पटेल ने फर्म आदर्श टेंडर को  पेटी कॉन्ट्रेक्टर  क़े रूप  मे 2किलोमीटर का काम दिया  है जो आदर्श टेंडर द्वारा सफीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेसारी व टिकाना के बीच में कार्य करा रहा है  वही  पर राजे पुर ग्रांट ग्राम सभा  सराफत  उर्फ़ मुसमुल्ला पुत्र साहिजादे की जमीन बगैर  बिना एग्रीमेंट व परमिशन के आदर्श  ट्रेंडर्स क़े ठेकेदार जावेद सचिन पांडेय राहुल  व लवकुश गुप्ता द्वारा अवैध  रूप  से मिट्टी खुदाई कार्य कराया जा रहा था जिसकी खबर कई समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित की मगर अभी तक फर्म आदर्श ट्रेंडर्स की किसी प्रकार की जाच नही हुई  ना ही  ठेकेदार जावेद सचिन पांडेय राहुल व लवकुश गुप्ता पर कोई कार्यवाही की गयी जबकि उक्त प्रकरण की समस्त जानकारी उपजिलाधिकारी सफीपुर  व लेखपाल प्रवीण पाण्डेय व कानून गो ब्रजलाल को दी गयी थी परन्तु अभी  तक कोई कार्यवाही न होना लेखपाल व कानूनगो की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है एक तरफ  जहाँ योगी सरकार भू  माफियों व अपराधियों पर नकेल  कसने क़े दावे करती है वही भ्रस्ट अधिकारीयों  की मिली भगत  के कारण सारी योजनाओं पर पानी फिरता नज़र  आता  है  ज़ब  इस बाबत आदर्श टेंडर के ठेकेदार  राहुल उपाध्याय से बात  की गयी तो बताया की उप जिलाधिकारी द्वारा जांच की जा रही है परन्तु ठेकेदारो पर कोई कार्यवाही ना होना  क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है फिर भी जिम्मेदार लोग जानकर भी अनजान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.