मियागंज। ब्लाक स्तरीय जिम्मेदारों की मौजूदगी में सफीपुर विधायक द्वारा ग्राम पंचायत बीरमपुर में एक खेल मैदान का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
सहायक विकास अधिकारी निर्मल कुमार सचिव अजय कुमार सिंह आदि ब्लाक कर्मियो की देखरेख में गांव में एक खेल मैदान बनाया गया है जिसे जनता हेतु समर्पित करने के उद्देश्य से सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर ने पूजन कर शिलापट खोला तथा फीता काटकर खेल मैदान का उद्घाटन किया इस दौरान विधायक ने देश से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल के दम पर लोहा मनवा चुके कुछ खेल प्रतिभाओं का जिक्र कर युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि इस मैदान के निर्माण से क्षेत्र में खेल प्रतिभाएं निखरकर आएगी जो आगामी समय देश का नाम रोशन करेंगी।इस मौके पर भानू प्रताप अजय सिंह, मनोज तिवारी तकनीकी सहायक, जय प्रकाश त्रिवेदी, वेद प्रकाश त्रिवेदी, विजय त्रिवेदी, ग्राम प्रधान अल्का त्रिवेदी,बबलू गुप्ता मियागंज व्यापार मंडल अध्यक्ष, पप्पू विमल, ओम प्रकाश दीक्षित, राजवीर सिंह चंदेल क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रहलाद सिंह, सुखपाल प्रजापत कल्लू सिंह, राधा कृष्ण रोजगार सेवक, आशीष सिंह प्रधान पुरवा, प्रदीप कनौजिया प्रधान लगलेसरा, नितिन दिक्षित, कल्लू सिंह, एवं अन्य ग्राम विकास अधिकारी तथा तकनीकी सहायक आदि सहित दर्जनों ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय ग्रामीण व अनेक ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।