ग़लत इलाज से युवक की मौत मामले में अस्पताल सील


शीघ्र अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी अस्पतालों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई- एसीएमओ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट गोंडा लखनऊ मार्ग पर संचालित एक निजी अस्पताल से जुड़ा है मामला

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित सीएचसी कर्नलगंज के पास संचालित निजी अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान युवक की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। वहीं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व सीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल को सील कर दिया है। 

मामला स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट गोंडा लखनऊ मार्ग पर संचालित एक निजी चिकित्सालय वरदान हास्पिटल से जुड़ा है। जहां मंगलवार को थाना कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम बनगांव निर्मल पुरवा निवासी पवन कुमार पाण्डेय की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिससे काफी हंगामा मच गया था और चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके से भाग खड़े हुए थे। मृतक के पिता गोकुल प्रसाद पाण्डेय के प्रार्थना पत्र पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० जय गोविन्द व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ० मोहम्मद मुदस्सिर ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया है। इस संबंध में एसीएमओ ने बताया कि पता चला है कि कर्नलगंज में कई अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। इसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष भेजी जा रही है। शीघ्र ही अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित हो रहे निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.