अधिवक्ता के अध्यापक पिता का निधन, हार्टअटैक से हुई मौत


निधन पर तहसील में व्यक्त की गई शोक संवेदना

कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज ब्लाक अन्तर्गत मुंडेरवा गांव निवासी अधिवक्ता के०डी०सिंह एडवोकेट के पिता सूबेदार सिंह 85 वर्ष की हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से उनके पैतृक आवास पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सादगी पसन्द और सहज स्वभाव के धनी माने जाने वाले सूबेदार सिंह वर्ष 1996 में प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा से रिटायर्ड हुए। रविवार की शाम अचानक उनकी तबियत खराब होने पर स्वजनों द्वारा उन्हें करनैलगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ ही देर में इलाज के दौरान हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलने के बाद उनके पैतृक आवास पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। जानकारी के मुताबिक उनका अन्तिम संस्कार सोमवार को 11 बजे मुंडेरवा स्थित सरयू तट पर किया गया। वहीं तहसील कर्नलगंज में उनके निधन पर तहसील के अधिवक्ताओं,स्टांप वेंडर,वसीका नवीस व अन्य तहसील कर्मियों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई। सोमवार को बार एसोशिएसन करनैलगंज के अध्यक्ष प्रताप बली सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में शोक प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें के०डी० सिंह एडवोकेट के पिता की हृदयगति रुकने से देहावसान होने व गंगाप्रसाद मिश्रा एडवोकेट के निधन पर मृतात्माओं की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.