साथी की पिटाई से भड़के किन्नरों ने निर्वस्त्र होकर किया प्रदर्शन


सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों का लगा लंबा जाम।

तरबगंज थाने के गेट पर घंटों चला हंगामा,बेबस दिखी पुलिस।

गोण्डा। जिले के तरबगंज क्षेत्र में वैवाहिक समारोह में नेग मांगने गए किन्नर की पिटाई से भड़के दर्जनों किन्नरों ने अपने साथी के समर्थन में शुक्रवार को तरबगंज थाने के गेट पर जमकर हंगामा किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर रहे किन्नरों ने थाने के सामने रखा बैरियर उलट दिया और नवाबगंज कर्नलगंज मार्ग पर जाम लगाते हुए निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया। वहीं किन्नरों के प्रदर्शन और हंगामें के सामने तरबगंज पुलिस बेबस नजर आई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी ने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाकर किसी तरह किन्नरों को समझाया और जाम हटवाकर आवागमन बहाल कराया। सीओ के समझाने पर किन्नरों ने सड़क तो छोड़ दी लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वह थाने पर जमे रहे। 

मिली जानकारी के मुताबिक तरबगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेय दुर्जनपुर दुर्गागंज के रहने वाले एक यादव परिवार में गुरुवार को वैवाहिक समारोह था। वैवाहिक समारोह के लिए गांव में बारात आयी थी। इस वैवाहिक कार्यक्रम के मौके पर परसपुर के जालिम पुरवा गांव की रहने वाली किन्नर करीना अपने साथियों के संग शुक्रवार की सुबह बधाई लेने के लिए बारात में गई थी। आरोप है कि बारातियों में शामिल कुछ युवकों ने मल्लिका नाम की किन्नर की पिटाई कर दी और उसके कान की झुमरी,सोने की चैन व पर्स में रखा छह हजार रुपया छीन लिया।‌ इस पिटाई से मल्लिका किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं साथी किन्नर के पिटाई की सूचना पर दर्जनों की संख्या में किन्नर तरबगंज थाने पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। साथी की पिटाई से भड़के किन्नरों ने थाने के गेट पर रखा लोहे का बैरियर सड़क पर उलट दिया और सड़क जाम कर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करने लगे। सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया।‌ पुलिस ने किन्नरों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। हंगामें व बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंचे  तरबगंज सीओ संसार सिंह राठी ने मान मनौव्वल कर किन्नरों को समझाया और सड़क से जाम हटवाया। सीओ के समझाने पर किन्नरों ने सड़क तो छोड़ दी लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर किन्नर थाने पर डटे रहे।‌ वहीं घटना के संबंध में किन्नर करीना ने आरोपियों के विरूद्ध थाने पर तहरीर दी है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.