राजधानी लखनऊ को जाने वाले वाहनों का बदला गया रूट
0
2/10/2023 06:35:00 pm
कर्नलगंज, गोण्डा:- जिले के यातायात निरीक्षक द्वारा जारी सूचना के मुताबिक 10/02/2023 से दिनांक 15/02/2023 तक उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्ट समिट 2023 का आयोजन होना सुनिश्चित है। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्ट समिट 2023 के त्रुटि रहित आयोजन एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही कराये जाने हेतु निम्नानुसार डायवर्जन व्यवस्था की गयी है। 1- ऐसे माल वाहक वाहन जिनको गोण्डा बाराबंकी लखनऊ के रास्ते,आगरा एवं दिल्ली की ओर जाना है ऐसे वाहन लोलपुर पुल (नवाबगंज) से डायवर्ड कर कटी तिराहा (नवाबगंज) होते हुये तरबगंज, परसपुर, कर्नलगंज के रास्ते होते हुये बहराइच की ओर डायवर्ट किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा जिससे वे वाहन बहराइच सीतापुर लखीमपुर के रास्ते रामपुर मुरादाबाद मेरठ से आगरा एवं दिल्ली को जा सकेगें। 2- जनपद लखनऊ के रास्ते जनपद गोण्डा की ओर गिट्टी मोरंग लेकर आने वाले बड़े मालवाहक वाहन, सब्जी मड्डी में माल लेकर आने वाले वाहन एवं ट्रासर्पोट वाहनों को सूचित किया जाता है कि वे सभी दिनांक 15.02.2023 तक आवागमन से बचें। अगर आवागमन करना है तो सीतापुर लखीमपुर बहराइच के रास्ते ही आवागमन कर सकेगें।