सुरक्षा के दृष्टिगत विद्युत तारों के नीचे बिछवाया जायेगा जाल - उप खंड अधिकारी
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में घरों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइन लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। वहीं शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। इसी वजह से सोमवार की सुबह कस्बा कर्नलगंज के एक समाजसेवी के घर पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कर्नलगंज के मौर्य नगर चौराहे से कुछ दूर सरयू डिग्री कॉलेज रोड पर कस्बे के समाजसेवी सरदार जोगिंदर सिंह जानी का घर है। उनके घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन में सोमवार की सुबह लगभग चार बजे फाल्ट के साथ चिगारियां निकली और तार टूटकर उनके घर की छत पर गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की सूचना देने के काफ़ी देर बाद लाइन काटी गई। आसपास के लोगों ने बताया कि विद्युत तारों से चिंगारी आये दिन निकलती रहती हैं। कई बार बिजली विभाग से लाइन हटाने को शिकायत की गयी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे हाईटेंशन लाइन घर की छतों पर मौत का साया बनकर मंडरा रही है। इसलिए हर समय डर के साए में रहना पड़ रहा है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी एनएन भारती ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही लाइन कटवा दी गयी थी। इससे पूर्व कोई भी शिकायत उनके संज्ञान में नहीं आई थी। हालांकि सुरक्षा के दृष्टिगत विद्युत तारों के नीचे जाल बिछवाया जायेगा।