सीएचसी अधीक्षक से परेशान स्टॉफ नर्स ने अधिकारियों से लगाई गुहार

 

कटरा बाजार, गोण्डा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर कार्यरत एक दिव्यांग स्टाफ नर्स ने अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार पर अश्लील और अभद्र व्यवहार करने और नाजायज परेशान करते हुए धमकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित स्टाफ नर्स ने इस मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से की है।

मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार का है,जहां पर पीड़ित दिव्यांग महिला जो संविदा पर स्टॉफ नर्स के पद पर कार्यरत है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है,जिसमें कहा गया है कि वह वर्ष 2019 से कटरा बाजार सीएचसी में स्टॉफ नर्स के पद पर कार्यरत है। हर जिसे सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार नाजायज परेशान करते हैं और अपशब्द का प्रयोग करते हैं और नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देते हैं। 

जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुकी है। अगर सीएचसी अधीक्षक के व्यवहार में कोई बदलाव नही हुआ तो वह आत्महत्या करने पर विवश होगी। पीड़िता ने बताया कि उसका गृह जनपद आगरा है और वह कटरा बाजार में कमरा लेकर अकेले रहती है। जिसका फायदा उठाकर सीएचसी अधीक्षक उसे नाजायज परेशान करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.