गोंडा की माटी में जन्मे उद्योगपति ने जिलेवासियों को भेजा चारों धाम यात्रा पर


इस दौरान यात्रियों को लोगों द्वारा सुगम यात्रा हेतु दी गई शुभकामनाएं

गोण्डा। जिले की माटी में जन्मे लाल सुप्रसिद्ध  उद्योगपति geeken seating collection के एम०डी० केदारनाथ पाण्डेय और श्रीमती गीता पाण्डेय बरूआ चक, गोण्डा (geeken seating collection) के सौजन्य से निःशुल्क चारो धाम यात्रा के लिए जनपद वासियों का एक जत्था बस द्वारा भेजा गया। जिसमे यात्रा ही नहीं बल्कि उनके द्वारा सभी प्रकार की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। जिसके द्वारा चारों दिशाओं में,चारों धामों की यात्रा करने वाले लोगों को भारत की अखंडता एवं संस्कृति को नजदीक से देख पाने का सौभाग्य प्राप्त होगा। 

इस पवित्र यात्रा में जानें वाले लोगों को अपनी शुभकामनाएं देने के लिए क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान यात्रियों को लोगों द्वारा सुगम यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी गईं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.