थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की अपनी पुलिस टीम के सहयोग से तीन बड़ी कार्रवाई
थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने किया दो बड़ी चोरियो का जोरदार खुलासा,चोरी का माल भी हुआ बरामद, 4 गिरफ्तार
दो सालों से लापता व्यक्ति भी सकुशल किया बरामद
सहारनपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ विपिन ताड़ा के कड़े एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर इस समय पुलिस की तेज तर्रार कार्यवाही लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से दो बड़े चोरी के खुलासे करते हुए चार शातिर चोरों की गिरफ्तारी की एवम लाखों का सामान किया बरामद।और यही नहीं एक अन्य मामले मे दो साल से लापता व्यक्ति को सकुशल किया बरामद।
पहला खुलासा थाना प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ एकता कालोनी कोलागढ चौराहे से जाने वाले रास्ते पर एक चैकिंग के दौरान दो शातिर चोरों शाहबाज पुत्र दिलशाद एवम अमजद पुत्र सलीम दोनों ही निवासी इनाम कालोनी यामीन मस्जिद के पास को चोरी के दो लोहे नाल-पाईप,दो कुकर एल्यूमीनियम पुराने,एक सिलाई मशीन एवम एक भगोना एल्यूमीनियम के साथ किया गिरफ्तार।
इसके अलावा इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर राज कुमार गौतम एवम राहुल शर्मा ने मय हमराही फोर्स के साथ मौहल्ला इन्द्रा कालोनी से एक चैकिंग के दौरान दो शातिर चोरों शुभम पुत्र हरिचंद एवम विकास उर्फ गंजा पुत्र रमेश दोनों ही निवासी मौहल्ला इन्द्रा कालोनी को एक इंडेन गैस सिलेंडर,दो चुल्हे,एक सूटकेश बच्चौ के कपड़ों सहित, एक छोटा बैग एक आधार कार्ड सहित, एक राशन कार्ड,एक बक्शा लोहे का पुराने कपड़ों सहित, एक गैस गीजर, एक मिक्सी,एक टीवी सेट बाक्स पुराना, कुकर , कढाई, भगौना, डिब्बा स्टील, स्टील प्लेट, फ्रायदान, डिब्बे का ढक्कन, चम्मच, टुल्लू पम्प के साथ किया गिरफ्तार।
सभी शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है।और यही नही थाने के सब इंस्पेक्टर अजब सिंह ने अपने सहयोगी दल के साथ एक व्यक्ति जीतेन्द्र पुत्र रोशन लाल निवासी मानकमऊ को सकुशल किया बरामद किया।पुलिस ने शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है।