नाबालिग लड़की की खरीद फरोख्त एवम रेप के मामले में सतपाल एवम अनील को हुई 7 वर्ष कारावास की सजा एवम 10,000 रूपये का लगा अर्थदंड
एसएसपी सहारनपुर डा,विपिन टाडा अपराधियों पर थानो से लेकर न्यायपालिका तक काफी सख्त
थाना गंगोह के पेरोकार हेड कांस्टेबल नरेश पाल की सशक्त पेरवी के चलते,कोर्ट ने सुनाई सजा
सहारनपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा,विपिन टाडा आजकल थानों से लेकर न्यायपालिका तक अपराधियों पर काफी सख्त है।उनके इसी सख्ती के चलते जनपद पुलिस भी थानों से लेकर न्यायपालिका तक अभियुक्तों को सजा दिलाने मे लगातार कामयाब साबित हो रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश पर थाना गंगोह के पेरोकार एवम हेड कांस्टेबल नरेश पाल द्वारा लगातार की गई सशक्त पेरवी के चलते कल देर शाम माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त सतपाल पुत्र बुच्चा निवासी ग्राम नरहेडा थाना नकुड एवम अनील उर्फ काला पुत्र हुशियारा निवासी ग्राम कच्ची गढ़ी पुख्ता शामली को हुई 7-वर्ष कारावास की सजा तथा लगा 10,000 हजार रूपए का अर्थदंड।आपको बता दें,कि अभियुक्त सतपाल पुत्र बुच्चा एवम अनील पुत्र हुशियारा पर एक नाबालिग लड़की की खरीद फरोख्त एवम उसके साथ रेप करने का आरोप था।उक्त मामले में धारा 363/373/376 एवम 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत एक मुकद्दमा थाना गंगोह में दिनांक 14-4-2014 को पंजीकृत हुआ था।
थाना गंगोह पुलिस द्वारा अभियुक्त सतपाल एवम अनील की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया था।माननीय न्यायालय में लगभग 8 साल तक लगातार चले इस मुक़दमे में कल देर शाम माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-14 द्वारा अभियुक्त सतपाल व अनील को 7-साल कारावास की सजा सुनाई गई तथा 10,000 हजार रुपए का लगाया अर्थदंड।हम आपको बता दें,कि इस समय एसएसपी डा,विपिन टाडा के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस की अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी है।अपराधियों की थानो से लेकर न्यायपालिका तक सख्त पेरवी की जा रही है तथा उन्हें माननीय न्यायपालिका तक भी बख्शा नहीं जा रहा है। इस मामले में माॅनेरटिंग सैल की भूमिका भी अहम रही।