जानकारी के मुताबिक ग्राम जमुनियामऊ निवासी अर्जुन कुमार अचल कुमार व करमहा देवी के घर अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने तीनों घरों में रखी नगदी व अनाज सहित सारी गृहस्थी जलाकर राख कर दिया था।
घटना की सूचना मिलने पर सपा नेता विनोद कुमार लोधी घटनास्थल पर पहुँच कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता व कंबल प्रदान करते हुए उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।इस दौरान उनके साथ साहब लाल यादव,अलगू प्रसाद लोधी,अमरनाथ यादव,भाई लाल लोधी,विवेक लोधी,प्रभाकर लोधी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।