वरिष्ठ पदाधिकारियों व सहयोगियों ने दी बधाई, जताया हर्ष
गोण्डा। पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रूप गुप्ता को गोंडा जनपद की जिम्मेदारी देते हुए जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। आपको बता दें रूप गुप्ता जिले के ऐसे समाजसेवी हैं, जो गरीब निर्धन शोषित वंचित और समाज की मुख्यधारा से दूर रह रहे लोगों की नि:स्वार्थ सेवा बिना किसी प्रचार-प्रसार के कर रहे हैं।
श्री गुप्ता ने बताया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने यह जिम्मेदारी दी है मैं इसके लिए तैयार हूंँ और शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर संगठन के विचारधारा के अनुरूप अपनी कार्यकुशलता से संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे।
इस मनोनयन पर धर्मेंद्र मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, मनोज पाठक प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ व मणिशंकर पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी प्रदेश सचिव व मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने श्री गुप्ता को बधाई दिया है। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार मिश्रा एडवोकेट ने दी।