एसएसपी एवम एसपी देहात के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी


थाना देवबंद प्रभारी हदयनारायण सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने जेल में बंद फायर करने वाले को रिमांड पर लेकर बरामद किया,देशी तमंचा व कारतूस

एक और अन्य मामले में थाना देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई,दहेज हत्याकांड में मियां बीवी गिरफ्तार

थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश की पुलिस टीम ने एक और वांरटी की गिरफ्तारी कर भेजा जेल

सहारनपुर:- इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-देहात के कड़े आदेश पर अपराधियों पर कार्यवाही लगातार जारी है।उनके इन्हीं आदेश का पालन करते हुए थाना देवबंद प्रभारी हदय नारायण सिंह ने जेल में  बंद फायर करने वाले अभियुक्त आयुष को माननीय न्यायालय से रिमांड-पीसीआर पर लेकर उसकी निशानदेही पर वह देशी तमंचा एवम कारतूस भी बरामद कर लिया,जिससे उसने सिद्धार्थ एवम आदित्य पर जान से मार डालने की नियत से फायर किया था।और यही नहीं थाना देवबंद पुलिस ने ही एक दहेज हत्याकांड मामले में पति पत्नी की गिरफ्तारी करते हुए भेजा जेल।जबकि थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम ने भी एक वारंटी को किया गिरफ्तार।हम आपको बता दें,कि आखिर मामला क्या था।भायला इंटर कालेज के पास दिसम्बर 2022 में अभियुक्त आयुष पुत्र पाल्लू पुत्र जीतेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम कुरड़ी ने किसी बात को लेकर ग्राम भायला खुर्द निवासी सिद्धार्थ एवम उसके दोस्त आदित्य पर जान से मार डालने की नियत से फायर किया था।

थाना देवबंद प्रभारी हदय नारायण सिंह ने उक्त अभियुक्त आयुष पुत्र पाल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।बाद मे थाना देवबंद पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश के बाद अभियुक्त आयुष को रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर वह देशी तमंचा एवम कारतूस भी बरामद कर लिया।इसके अलावा थाना देवबंद पुलिस ने ही एक दहेज हत्याकांड में शामिल पति पत्नी मुल्कराज उर्फ छोटा पुत्र तेंल्लू राम निवासी गांव जड़ौदा जट्ट श्रीमति रूबी पत्नी मुल्कराज निवासी जड़ौदा जट्ठ को गिरफ्तार कर भेजा जेल।और यही नहीं थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.