नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ खिचडी भोज


भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली में नववर्ष के उपलक्ष्य में अधिवक्ताओं ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया।

तहसील रूदौली में नव वर्ष के अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी।पूर्व में नव वर्ष के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लेखपाल संघ कार्यक्रम आयोजित करता था परन्तु किन्हीं कारणों से लेखपाल संघ कार्यक्रम नहीं आयोजित कर सका।बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष साहेब सरन वर्मा को जब इस बात की जानकारी हुई तो आननफानन में उन्होंने तत्काल खिचड़ी भोज का आयोजन सोमवार को कर दिया।

खिचड़ी भोज में उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार, अनूप श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अली हैदर, प्रमोद द्वेदी, सर्वदमन पांडेय, कुलभूषण यादव, रमेश सिंह, राम भोला तिवारी, चौधरी अजीमुद्दीन, इन्द्रसेन मिश्रा, अफसर रज़ा रिज़वी, अम्बिका प्रसाद यादव, वेद तिवारी, विष्णुपाल राजपूत, मेराज अहमद, उमा शंकर जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह, राम प्रगट, देवेन्द्र श्रीवास्तव,गया शंकर कश्यप, मो0 फहीम खान, दाताराम रावत, शकील अहमद, गोविंद प्रताप सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, धनीराम, आमिर खान, देवेश कुमार, महफूज खान, बुधराम, अली मियां सहित तमाम लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.