हल्का लेखपाल/कानूनगो पर अवैध धन उगाही का लगा आरोप

पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से शिकायत करके कार्यवाही करने की लगाई गुहार

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील व विकासखंड कर्नलगंज के अन्तर्गत दैवीय आपदा का लाभ दिलाने के नाम पर हल्का लेखपाल/कानूनगो द्वारा अवैध धन उगाही करने के संबंध में ग्राम कादीपुर निवासी पीड़ित पारसनाथ ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रकरण की जांच करवाकर हल्का लेखपाल/कानूनगो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दैवीय आपदा का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। 

पीड़ित पारसनाथ ने शिकायत में कहा है कि ग्राम कादीपुर का निवासी है और वह बीमार रहता है। उसका बड़ा पुत्र सुरेश वर्मा खेती-किसानी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बीते 6 जून को सुरेश वर्मा की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई थी। उसने दैवीय आपदा का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर हल्का लेखपाल/कानूनगो सुजीत कुमार ने लाभ दिलाने के नाम पर कई बार में तीस हजार रुपये ले लिया,लेकिन सात माह बीतने को है अभी फाइल तक नहीं जमा किया है। आरोप है कि लेखपाल द्वारा बीस हजार रुपये की और मांग की जा रही है। साथ ही पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मिलने पर दस प्रतिशत रुपये देने को कहा जा रहा है। 

रुपया न देने पर गलत आख्या भेजने की बात कही जा रही है। पीड़ित ने संपूर्ण प्रकरण की जांच करवाकर हल्का लेखपाल/कानूनगो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दैवीय आपदा का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। इस संबंध में जानकारी करने हेतु जब उपजिलाधिकारी हीरालाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.