ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य प्रताप सिंह उर्फ बिक्कू सिंह का निधन

मंगलवार की दोपहर में कटरा घाट स्थित सरयू नदी के तट पर हुऐ अंतिम संस्कार मे काफी संख्या में लोगों ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई


कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील व विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर निवासी काफी तेजतर्रार कहे जाने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य प्रताप सिंह उर्फ बिक्कू सिंह का सोमवार को लखनऊ स्थित सहारा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। वहीं परिचित व सगे संबंधी काफी आहत व दुखी दिखाई पड़े। 

मालूम हो कि मात्र 35 वर्ष की उम्र में तमाम शोहरत हासिल करते हुए करीब दस वर्ष तक विभाग में सेवा देने वाले आदित्य प्रताप सिंह वर्तमान में हलधरमऊ विकास खंड में तैनात थे। आदित्य प्रताप सिंह के निधन से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार की दोपहर में उनका अंतिम संस्कार कटरा घाट स्थित सरयू नदी के तट पर किया गया। जहाँ काफी संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें नम आँखों से अंतिम विदाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.