नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव ने बताया जिलाधिकारी के आदेश पर थाना पटरंगा के ग्राम वाजिदपुर निवासी अली मोहम्मद पुत्र गुलाम रसूल का 75 लाख की कीमत मकान सील कर दिया गया है।इस मौके पर थाना प्रभारी नीरज सिंह मौजूद रहे।
गैंगस्टर के अभियुक्त का 75 लाख की कीमत का मकान कुर्क
0
1/11/2023 06:00:00 pm
भेलसर अयोध्या:- थाना पटरंगा के ग्राम वाजिदपुर में गैंगस्टर के अभियुक्त अली मो0 का 75 लाख की कीमत का मकान नायब तहसीलदार रूदौली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली की मौजूदगी में कुर्क किया गया।