पंद्रह दिवसीय डिजाइनर ब्लाउज प्रशिक्षण का हुआ समापन


नाबार्ड के सहयोग से संचालित किया गया कार्यक्रम

हलधरमऊ, गोण्डा। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड की सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम एम.ई.डी.पी योजना के अंतर्गत एवं एजुकेशनल टेक्निकल इंस्टीट्यूट बाराबंकी के तत्वाधान में  पंद्रह दिवसीय डिजाइनर ब्लाउज प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत छिटनापुर में संपन्न हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड शोएब अहमद ने समूह की 30 प्रशिक्षित महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में समूह की महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण में प्रशिक्षित होना अत्यंत अनिवार्य है। प्रशिक्षित महिलाएं ही देश और अपने परिवार की प्रगति में भागीदार बन सकती हैं। नाबार्ड समूह की महिलाओं को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। 

इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मोहम्मद हारुन सिद्दीकी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी महिलाओं को मार्केटिंग लिंकेज से जोड़ने का कार्य किया जाएगा तथा समय-समय पर बैठक करके शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। श्री सिद्दीकी ने कहा कि प्रशिक्षण अवधि में नाश्ता लंच प्रदान किया गया है और सभी लाभार्थियों के खाते में 750 रूपये वजीफा भेज दिया गया है। समापन समारोह में प्रधान प्रतिनिधि बबलू शुक्ला , क्लस्टर विकास अधिकारी संदीप कुमार, मोहम्मद शादाब, सुश्री शालिनी सिंह, मार्केटिंग एक्सपर्ट रूप चंद, सुश्री शिवानी मिश्रा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.