पीड़ित की तहरीर पर एक महिला सहित तीन नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
गोण्डा। जिले के थाना क्षेत्र परसपुर के मोहन पुरवा (नन्दौर) निवासी रामकुमार यादव पुत्र सरजू यादव ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार की शाम सात बजे विपक्षीगण घर चढ़कर आये तथा भद्दी- भद्दी गाली गलौज करते हुये मुक्का थप्पड़ लाठी डण्डा से मारने पीटने लगे। हल्ला गुहार सुनकर पीड़ित की पत्नी विमला ने आकर बीच बचाव कराना चाहा तो विपक्षीगणों ने उन्हें भी मारा पीटा। गांव के लोगों ने आकर बीच बचाव कराया तब विपक्षीगण पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मोहनपुरवा नन्दौर निवासी धनलाल यादव, बड़ी यादव एवं मुटरू यादव के विरुद्ध मारपीट मामले की विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर सन्तोष कुमार सरोज का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर एक महिला सहित तीन नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक दिनेश रॉय को सौंपी गई है।