पीड़ित ने थाना, तहसील, जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, कार्यवाही शून्य
कोर्ट से स्टे होने के बावजूद भी भूमाफियाओं ने उठवा दी पीड़ित किसान के खेत मे दीवार।
उन्नाव : एक ओर जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश में भूमाफियाओं पर नकेल कसने में निरंतर प्रयासरत है। लेकिन उन्नाव का जिला प्रशासन योगी के के सारे किये कराये पर पानी फेरने पर तुला हुआ है। मामला जनपद उन्नाव के दही थाना,तहसील सदर उन्नाव के सिंघुपुर गांव का एक प्रकरण काफी सुर्खियों में है क्योंकि गांव के ही रहने वाले विजय पाल पुत्र हजारी प्रसाद में पुलिस अधीक्षक उन्नाव को लिखित में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि भूमाफिया त्रिलोकीनाथ व अमरनाथ पुत्रगण मनोज कुमार दीक्षित ने 4 - 5 लोगों के साथ मिलकर प्रार्थी की पुस्तैनी जमीन जिसकी खतौनी पीड़ित के नाम है। व न्यायालय अपर आयुक्त महोदय के आदेशानुसार गाटा संख्या 818 रकबा 0.7500हे0 में स्टे लगा हुआ था। लेकिन भूमाफियाओं ने माननीय न्यायालय के आदेशों को ताक पर रखकर दीवार उठवा दी। पीड़ित की माने तो जब पीड़ित ने विरोध किया तो भूमाफियाओं व उसके गुर्गों ने पीड़ित को मारा पीटा भी ।
जिसकी शिकायत थाना दही में कई लेकिन भूमाफियाओं की साठ गॉठ के चलते कोई कार्यवाही नही हुई। जिसके चलते सभी भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है। अब देखना यह होगा कि क्या सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक गरीब किसान के प्रार्थना पत्र पर भूमाफियाओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करेंगे या फिर हर बार कि तरह पीड़ित के साथ अन्याय होगा।