उन्नाव:- पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 12.01.23 को समय करीब 03.49 पर थाना बारासगवर पुलिस द्वारा जलाला जंगल ग्राम कांछीबारी से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं मौके से 03 गौवंश को कटने से बचाया गया तथा मौके से जानवर काटने के उपकरण एवं एक चार पहिया गाड़ी बरामद की गई।
थाना हाजा लाकर नियमानुसार दाखिल करते हुये अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा.न्यायालय उन्नाव सदर भेजा गया। घटना का संक्षिप्त विवरण थाना बारासगवर पुलिस द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर रात्रि करीब 03.49 पर जलाला जंगल ग्राम काछीवारी से गौवंशों को काटने जा रहे अभियुक्त भारत पुत्र स्व. ओम प्रकाश उम्र 28 वर्ष निवासी मनीखेडा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से 03 गौवंशो को छुड़ाया गया।