विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर धांधली व सरकारी धन के बंदरबांट की हुई शिकायत


मामले में जाँच रिपोर्ट संदिग्ध, जिला पंचायत राज अधिकारी ने जांच अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण


कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के विकासखण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुढ़वलिया निवासी विनय मौर्य ने जिलाधिकारी को पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत बुढ़वलिया में कराए गए विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग व बंदरबांट किया गया है। जिसके संबंध में बीते 19 नवंबर को उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को संपूर्ण प्रकरण की जांच कराकर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा लगाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रकरण की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा के साथ अधिशासी अभियंता गुण नियंत्रण खंड को सौंपी गई थी। जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का परीक्षण करने पर पाया गया कि केवल व्यय धनराशि के संबंध में उल्लेख किया गया है। मौके पर कार्य मानक के अनुसार संतोष जनक है या नहीं इसका उल्लेख नहीं किया गया है। जिस पर जांच अधिकारी को स्पष्ट जांच आख्या निष्कर्ष, साक्ष्य व फोटो सहित उपलब्ध करने को कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.