रात्रि में पशुओं को ट्रक पर लादने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज


मामले में पुलिस ने पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में रात्रि में पशुओं को एक ट्रक पर लादने वाले चार लोगों के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के हीरापुर शाहपुर ग्राम पंचायत के तिवारी पुरवा से जुड़ा है,वहां से सोमवार को कुछ पशुओं को एक ट्रक पर लादकर कहीं ले जाने के संबंध में जागरूक लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक पर लदे पशुओं को पकड़ लिया और मौके से एक व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले आई। 

उक्त मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि राघवेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और पशुओं को सकुशल गौशाला भेजवाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.