रुपयों के लेन देन को लेकर भाई ने भाई की कर दी हत्या


पुलिस टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

कौड़िया बाजार, गोण्डा। पैसे के लेन देन विवाद को लेकर सगे भाई ने भाई की हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना थाना कौड़िया बाजार अन्तर्गत बखरिया के मजरा झाला से जुडी है। यहां के निवासी शिव यादव व उसके सगे छोटे भाई जयराम यादव से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार शिव यादव ने अपने छोटे भाई से एक लाख रुपये लिया था। जिसे लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार की शाम दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था। उसी को लेकर छोटे भाई ने अपने मझले भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। थानाध्यक्ष कौड़िया बाजार ने बताया कि मझले भाई ने छोटे भाई से एक लाख रुपये ले रखा था। जिसे लेकर शनिवार की शाम दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था। रात्रि के समय छोटे भाई ने मझले भाई की हत्या कर दी। 

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त निर्देश के अनुक्रम में रविवार दिनांक 08.01.2023 को थाना कौडिया पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मु0अ0सं0 09/2023 धारा 323, 504, 506, 324, 302 भादवि से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता जयराम यादव व संगीता को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गय । उक्त अभियुक्तगण ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपने बड़े भाइयों पर भाला व लाठी डंडा से वार कर हत्या कर दिया था।जिसके सम्बन्ध में वादिनी द्वारा थाना कौड़िया में अभियोग पंजीकृत कराया था। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कौड़िया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तारकर्ता टीम में थाना प्रभारी अश्वनी कुमार दूबे थाना कौड़िया मय टीम मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.