उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल ने प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर को मामले का त्वरित निस्तारण करने का दिया निर्देश।
गोण्डा। जिले के थाना परसपुर क्षेत्र में एक दलित व्यक्ति के सहन दरवाजे पर खाली पड़ी आबादी की भूमि को गांव लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत पीड़ित द्वारा उपजिलाधिकारी कर्नलगंज से की गई है।
परसपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परसपुर के धिरजा मिश्र पुरवा निवासी रमेश कनौजिया ने अधिकारियों को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि उसका पैतृक घर गांव की आबादी की जमीन में बना है तथा घर के सामने खाली जमीन पड़ी है। वह भी पैतृक है।
लेकिन उस जमीन को गांव के सागर मिश्र, विजय मिश्र, देवशरण मिश्र एवं कन्हैया लाल मिश्र आदि लोग कब्जा करना चाहते हैं तथा उसके सहन दरवाजे की जमीन पर कब्ज़ा करके नींव भराकर आने जाने का रास्ता अवरूद्ध करना चाहते है। जबकि सड़क के इस पार उक्त लोगों का कुछ नहीं है। पीड़ित के शिकायती प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल ने प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज को मामले का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया है।