चाय विक्रेता के बेटे ने पास की पीसीएस परीक्षा


पलिया कलां । रजिस्ट्री ऑफिस के सामने चाय की साधारण दुकान चलाने वाले राम ज्ञान सिंह कुशवाहा के बेटे गोविंद कुशवाहा ने आर्थिक तंगी के बावजूद अपने गोविंद कुशवाहा । कठिन परिश्रम एवं लगन की बदौलत पीसीएस लोअर परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की। उसका चयन विपणन निरीक्षक के पद पर होने पर परिवार एवं रिश्तेदारों में खुशी की लहर छा गई।


उसके छोटे भाई गौतम कुमार कुशवाहा ने बताया कि काफी विपन्न स्थिति होने के बावजूद भाई की मेहनत और माता लीलावती तथा पिता राम ज्ञान कुशवाहा का आशीर्वाद काम आया। उसकी सफलता पर सभासद डॉ रविंदर सिंह, पूर्व सभासद विश्व कांत त्रिपाठी, भाकपा नेता कमलेश बने राय, रमेश चंद्र सहित उसके भाई गंग गौतम, विकास, मुकेश, बहन संध्या आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.